देवरिया में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया। जॉइनिंग से महज 17 दिन पहले सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) पद पर चयनित नितियूष सिंह (28) की रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गईं। हेलमेट न पहनने के कारण नितियूष के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार गौरव मिश्रा (32) गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
22 अक्टूबर को हुआ था चयन, 18 दिसंबर को होनी थी जॉइनिंग
नितियूष सिंह का 20 अक्टूबर को ASO पद पर चयन हुआ था और 18 दिसंबर को गोंडा में उनकी जॉइनिंग तय थी। फाइनल चयन होने के बाद वह प्रयागराज से देवरिया लौट आए थे और परिवार संग खुशी मना रहे थे।
6 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी बेसुध होकर रोती रहीं
नितियूष की शादी छह महीने पहले ही देवरिया की दिव्या मिश्रा से हुई थी, जो चेन्नई के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। छुट्टी पर घर आई दिव्या को जैसे-ही पति की मृत्यु की खबर मिली, वह बेसुध होकर रो पड़ीं। घर-परिवार की महिलाओं ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार भाई से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रहीं।
प्रयागराज में तैयारी कर रहे थे, अब घर में मातमी सन्नाटा
भुजौली कॉलोनी निवासी नितियूष 2020 से प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
परिवार में पिता चकबंदी विभाग में मुख्य अनुरेखक हैं। छोटा भाई निखिल घर पर ही रहता है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।
चयन के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक हुए हादसे ने सब कुछ बदल दिया।
कैसे हुआ हादसा?
- रविवार रात करीब 11 बजे, नितियूष बैतालपुर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
- पुरवा चौराहे के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।
- टक्कर के बाद नितियूष काफी दूर तक घिसटते हुए एक गहरे गड्ढे में गिर गए।
- हेलमेट न होने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई, वहीं दूसरा बाइक सवार भी घायल हुआ।
हादसे के बाद विधायक पहुंचे पोस्टमॉर्टम हाउस
घटना की खबर मिलते ही सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।




