देवरिया जिले के भटनी ब्लॉक में स्थित भरहे चौरा प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर चोरी की दर्दनाक घटना का शिकार बना। 4 दिसंबर 2025 की रात चोरों ने स्कूल की विज्ञान लैब का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, लैब के उपकरण और कई जरूरी सामान चुरा लिए। सुबह जब शिक्षकों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो माहौल मायूस और चिंताजनक हो गया।
इस घटना ने बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर गहरा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। चोरों की बेखौफ हरकतें यहीं नहीं रुकीं—चोरी के बाद कुछ सामान विद्यालय के पीछे स्थित कुएं में फेंक दिया गया, मानो घटना को और भयावह बनाना चाहते हों। ग्रामीणों के चेहरे पर भय और आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था।
यह पहला मामला नहीं है। इसी वर्ष विद्यालय में यह चौथी चोरी है, और यही बात लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार तीन से चार बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक न तो किसी चोर की गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी मामले का खुलासा। पुलिस की इस निष्क्रियता से लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि स्कूल कोई साधारण जगह नहीं, बल्कि बच्चों का भविष्य संवारने का केंद्र है। ऐसे में बार–बार होने वाली वारदातें न सिर्फ विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता बढ़ाती हैं। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर कौन लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है और क्यों?
स्थानीय लोगों में यह मांग तेज है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करे, दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और स्कूल का माहौल फिर से सुरक्षित और शांतिपूर्ण बन सके।




