देवरिया के नमन तिवारी का आईपीएल 2026 में चयन, 1 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जताया भरोसा

जब किसी छोटे से गांव से निकलकर एक युवा देश के सबसे बड़े क्रिकेट मंच तक पहुंचता है, तो वह सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि पूरे इलाके की उम्मीदों और सपनों को उड़ान देता है। देवरिया जनपद के खुखुदू थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गुलाली परसिया निवासी नमन तिवारी ने ऐसा ही कर दिखाया है। आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिससे पूरा जनपद गर्व और खुशी से भर उठा है।

नमन तिवारी, सूर्यनाथ तिवारी के पुत्र हैं। जैसे ही उनके चयन की खबर सामने आई, देवरिया जिले में उत्साह का माहौल बन गया। गांव, कस्बों और शहरों में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। खास तौर पर उनके पैतृक गांव गुलाली परसिया में जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां हर कोई नमन की इस उपलब्धि को अपनी जीत मान रहा है।

नमन की सफलता की कहानी किसी चमक-दमक से नहीं, बल्कि संघर्ष और मेहनत से भरी रही है। उन्होंने साधारण परिस्थितियों में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया। संसाधन सीमित थे, लेकिन सपने बड़े थे। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट अभ्यास को कभी नजरअंदाज नहीं किया। अनुशासन, निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण उनकी दिनचर्या का हिस्सा बना रहा। स्थानीय से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक के मुकाबलों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

घरेलू क्रिकेट और टी-20 मैचों में नमन तिवारी के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं और आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा। उनकी बल्लेबाजी में संयम, आक्रामकता और खेल की गहरी समझ साफ झलकती है। इन्हीं खूबियों को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर भरोसा जताया और आईपीएल 2026 के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

नमन तिवारी का यह चयन सिर्फ एक खिलाड़ी की उपलब्धि नहीं है, बल्कि देवरिया जैसे छोटे शहरों और गांवों के उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उनकी सफलता पर जिले के खेल प्रेमियों, कोचों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने खुशी जताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आज नमन तिवारी देवरिया के हर उस युवा के लिए उम्मीद बन गए हैं, जो मेहनत और लगन के बल पर अपनी पहचान बनाना चाहता है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn