देवरिया। जनपद की थाना कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विगत रात्रि संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई।
पुलिस के अनुसार, पुरवा चौराहे से आगे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिट्टू यादव पुत्र कपिल देव यादव और मनीष कुमार पुत्र केदार राम, दोनों निवासी तमकुआँ, थाना धनहा, जनपद पश्चिमी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 06 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 1216/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।




