देवरिया के गरुणपार स्थित महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, धर्माचार्य, समाजसेवी एवं मातृशक्ति ने सहभागिता की।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज में एकता, सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेंद्र जायसवाल ने की। बारीपुर पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि वीरेन्द्र मुख्य अतिथि रहे। महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व किया।

मुख्य अतिथि वीरेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज को जाति-पांति, ऊंच-नीच और भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रेम, सहयोग और भाईचारे की भावना से ही सकल हिन्दू समाज सशक्त बन सकता है। साथ ही सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और राष्ट्रहित में संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष हरेंद्र जायसवाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सपना पाठक द्वारा प्रस्तुत भजन एवं वंदे मातरम् को विशेष सराहना मिली, वहीं शोभित शर्मा काशीवाना द्वारा प्रस्तुत भजन झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि, नगर अध्यक्ष मारकण्डे तिवारी, अजय पाठक, प्रेम अग्रवाल, डॉ. एस.के. सिंह, अजीत मिश्र, अवधेश मिश्र, आनंद मिश्र, अमित सिंह, शंकर वैद्य, दीपक वर्मा, राजेश विष्णु गोयल, राजू सेठ, शिवशंकर सोनी, आलोक श्रीवास्तव, सीमा, आनंद जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, बैजनाथ सोनी, सभासद राज मिश्रा, पप्पू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं।




