Breaking News:15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, महिलाओं ने ट्रेन में बनाया “चलता-फिरता” प्रसव कक्ष


15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में उस समय भावुक क्षण उत्पन्न हो गया, जब दिल्ली से खगड़िया जा रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घटना देवरिया स्टेशन के पास की है, जहां सहयात्रियों खासकर महिलाओं ने अद्भुत संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए कोच में कपड़ों की आड़ बनाकर सुरक्षित प्रसव कराया।

महिला यात्री मनीषा देवी, जो सहरसा जिले के सरकोवा थाना अंतर्गत चिरैया गांव निवासी राजाराम चौधरी की पत्नी हैं, गुरुग्राम से दिल्ली होते हुए खगड़िया की यात्रा कर रही थीं। देवरिया के निकट उन्हें अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो साथ की महिलाओं ने तत्काल कपड़े घेर कर प्रसव कक्ष बनाया और सहयोग किया। कुछ ही देर में महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के साथ ही महिलाओं ने मंगल गीत और सोहर गाना शुरू कर दिया, जिससे पूरा माहौल भावुक और सांस्कृतिक रंगों से भर गया।

इसकी सूचना तत्काल वाराणसी कंट्रोल रूम द्वारा सीवान रेलवे स्टेशन को दी गई। ट्रेन के सीवान पहुंचते ही आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय, डिप्टी सीआईटी निशा कुमारी, रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार और अन्य रेलवे अधिकारी कोच में पहुंचे। फार्मासिस्ट मनोज कुमार ने प्राथमिक जांच कर दवाएं दीं और पुष्टि की कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

ऑन ड्यूटी ट्रेन मैनेजर ए.के. पांडेय को भी इस सफल और सुरक्षित प्रसव की सूचना दी गई। मनीषा देवी ने बताया कि वे खगड़िया उतरेंगी और वहां से दूसरी ट्रेन लेकर सहरसा जाएंगी। साथ में यात्रा कर रहीं महिला रुखसाना बेगम ने कहा कि वे आगे तक उनके साथ रहेंगी और देखभाल करती रहेंगी।

यह घटना रेलवे की मानवता भरी सेवाओं और यात्रियों की आपसी सहयोग भावना का जीवंत उदाहरण बन गई है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn