देवरिया में भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहा था जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश

देवरिया (उत्तर प्रदेश)
खामपार थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुग्रीव कुमार शाह, निवासी सरया टोला मठिया, के रूप में हुई है। आरोपी पर समाज में जातीय विद्वेष फैलाने और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने के आरोप हैं।

पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई 2025 को खामपार थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 351(3) एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(va) के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो आरोपी ने जानबूझकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया।

पुलिस की जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो में पहले से दर्ज मामले को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया था। वीडियो में भड़काऊ भाषा और जातीय भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया था। इससे समाज में अशांति फैलने और कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी।

थानाध्यक्ष खामपार ने बताया कि आरोपी का यह कृत्य न केवल समाज को उकसाने वाला था, बल्कि यह एक गंभीर अपराध भी है, जिसमें न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दूसरा मुकदमा अपराध संख्या 156/2025 के अंतर्गत धारा 352, 353(3) BNS तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत दर्ज किया। 29 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या जातीय उन्माद फैलाने वाली सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन साइबर निगरानी के जरिए इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn