हम सभी की जिंदगी में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है। चाहे बैंक खाता खोलना हो, नया मोबाइल नंबर लेना हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ पाना हो—हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन जिंदगी में कई बार परिस्थितियां बदलती हैं। शादी के बाद नाम बदल जाता है, नया घर बनने पर पता बदल जाता है, या फिर गलती से आधार में जन्मतिथि गलत दर्ज हो जाती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपने Aadhaar card update करवाएं ताकि आगे कोई परेशानी न हो।
लेकिन आधार कार्ड में हर जानकारी को अनगिनत बार बदला नहीं जा सकता। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने इसमें बदलाव की कुछ सीमाएं तय की हैं, जिन्हें जानना हमारे लिए जरूरी है। ताकि जब बदलाव की जरूरत पड़े, तो हम सही फैसले ले सकें और नियमों का पालन करते हुए प्रक्रिया को पूरा कर सकें।

नाम बदलने की सीमा
अगर आपकी शादी हुई है या किसी और कारण से आप अपना नाम बदलना चाहते हैं, तो आप इसे आधार में सिर्फ दो बार ही बदल सकते हैं। नाम बदलने के लिए आपके पास कुछ वैध दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन कार्ड या वोटर आईडी।
यह प्रक्रिया थोड़ी संवेदनशील होती है, इसलिए सही दस्तावेजों के बिना इसे मंजूरी नहीं मिलती।
जन्मतिथि में बदलाव केवल एक बार
कई बार आधार बनवाते समय जन्मतिथि गलत दर्ज हो जाती है, लेकिन ध्यान दें कि आप इसे सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं। यह सीमा इसलिए रखी गई है ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके। इसलिए अगर आपने एक बार यह बदलाव कर लिया है, तो अगली बार यह सुधार करना बेहद कठिन हो जाता है।
पता बदलवाना आसान है
अगर आप किसी नए शहर में शिफ्ट हुए हैं या फिर मकान बदला है, तो आप अपने आधार में address update जब चाहें तब कर सकते हैं। इसमें कोई लिमिट नहीं है। आप UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप की मदद से घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपके आधार से जुड़ा mobile number update होना जरूरी है, क्योंकि प्रक्रिया के दौरान ओटीपी उसी नंबर पर भेजा जाता है।
मोबाइल और ईमेल अपडेट कभी भी
अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है या फिर ईमेल आईडी बदल दी है, तो इसे आधार में अपडेट कराना बेहद आसान है। अच्छी बात यह है कि इसमें कोई सीमा नहीं है। आप जब चाहें, आधार सेवा केंद्र पर जाकर इसे बदल सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह का दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होती।
लेकिन यह समझना जरूरी है कि registered mobile number आपके आधार से जुड़ी हर ऑनलाइन सेवा के लिए जरूरी है, इसलिए इसे हमेशा अपडेट रखें।
आधार कार्ड की फोटो भी बदली जा सकती है
कई लोग पूछते हैं कि क्या आधार कार्ड की फोटो बदली जा सकती है? इसका जवाब है—हां, बिलकुल! लेकिन इसे केवल Aadhaar Seva Kendra पर जाकर ही बदला जा सकता है। इस पर आपको ₹50 का शुल्क देना होता है। अभी तक इसका कोई ऑनलाइन विकल्प नहीं है।
जेंडर में एक बार बदलाव की सुविधा
अगर आपके जेंडर में किसी कारण से बदलाव हुआ है या पहले कोई गलती हुई थी, तो आप इसे भी सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं। इसके लिए आपको प्रमाण देना होता है और UIDAI इसकी जांच भी करता है।
बार-बार बदलाव करना हो तो क्या करें?
अगर आपने नाम, जन्मतिथि या जेंडर की लिमिट पूरी कर ली है लेकिन आपको किसी खास कारण से फिर से बदलाव करना है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे मामलों में आपको UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा या फिर उन्हें help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजना होगा।
इसमें आपको कारण बताना होगा कि क्यों बदलाव जरूरी है और इसके साथ में संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे। अगर प्राधिकरण को आपका कारण उचित लगता है, तो वह आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर सकता है।
शुल्क और प्रक्रिया
आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, लेकिन इसके लिए एक छोटा-सा शुल्क देना होता है। डेमोग्राफिक अपडेट के लिए ₹50 और बायोमैट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का चार्ज लगता है।
सरकार ने 14 जून 2026 तक Aadhaar online update free कर दिया है, यानी अगर आप ऑनलाइन पता या अन्य जानकारी अपडेट करते हैं, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा।