भटनी (देवरिया)। नगर पंचायत भटनी स्थित बहादुर यादव महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया।

छात्रों ने अपनी कक्षाओं को फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने से हुई। बच्चों ने अपने शिक्षकों को शुभकामना कार्ड और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने शिक्षकों की नकल उतारकर, गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया।
शिक्षकों ने भी अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए और गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु समाज की रीढ़ होते हैं और उनका समर्पण ही विद्यार्थियों के भविष्य की नींव रखता है।

अंत में बच्चों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंजा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।