देवरिया पोस्ट।
भटनी नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ला निवासी अंकित वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने केवड़ा में वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत की मांग उठाई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है और दुर्घटनाएं आम हो जाती हैं।
लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, सलेमपुर उपजिलाधिकारी, और देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से निवासियों ने अनुरोध किया है कि बरसात के मौसम से पहले सड़क की मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार आश्वासन तो मिल जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। अब उम्मीद की जा रही है कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस बार ठोस कदम उठाएंगे।