Bhatni News: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया बाबा जंगली नाथ मंदिर का दौरा, पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

देवरिया जिले के भटनी विकास खंड अंतर्गत ऐतिहासिक बनकटा तिवारी गांव स्थित बाबा जंगली नाथ मंदिर में शनिवार को एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब जिलाधिकारी दिव्या मित्तल स्वयं मंदिर परिसर पहुंचीं। गंडक नदी के तट पर स्थित यह तीन सौ साल पुराना शिव मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि अब पर्यटन की दृष्टि से भी नई संभावनाएं तलाश रहा है।

जिलाधिकारी ने मंदिर की साफ-सफाई, रखरखाव और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। मंदिर में पहुंचने पर विजय यादव के नेतृत्व में स्थानीय युवकों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर सोलंम स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने गंडक नदी से जल भरकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्यों की उपस्थिति में बाबा जंगली नाथ का जलाभिषेक किया गया।

इस दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण के बीच आरती भी संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने आम और समी के पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कुरमौटा निवासी शिवनाथ यादव ने पुल निर्माण की मांग करते हुए उन्हें एक पत्रक सौंपा, जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई और शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। वहीं, ग्रामवासियों अभिषेक पांडे, राणा प्रताप और गोलू चौहान ने गंडक नदी किनारे ‘तुलसी घाट’ निर्माण की मांग रखी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाटपार रानी के उप जिलाधिकारी रत्नेश तिवारी, भाजपा नेता प्रवीण राय, ग्राम प्रधान विशाल यादव, विजय यादव, नेमप्रकाश द्विवेदी, जितेंद्र गौड़, राजेश पांडेय, श्रीपति पांडे, दिनेश यादव, विनय यादव, अवधेश पांडेय और संजय गुप्ता समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

धार्मिक आस्था और पर्यटन विकास का संगम

बाबा जंगली नाथ मंदिर अब केवल श्रद्धा का केंद्र नहीं, बल्कि पर्यटन विकास की नई योजनाओं के माध्यम से क्षेत्रीय विकास का माध्यम बनने जा रहा है। जिलाधिकारी की यह पहल आने वाले दिनों में इस स्थल को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान दिला सकती है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn