देवरिया, भटनी। नगर पंचायत इस बार तीन प्रमुख अखाड़ों की भव्य शोभायात्राओं का गवाह बना। गांधी चौक अखाड़ा नंबर 1, रामलीला मैदान अखाड़ा नंबर 2 और माँ सरस्वती क्लब की ओर से निकले जुलूसों ने पूरे नगर को धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव से सराबोर कर दिया।
अखाड़ा नंबर 1 की शोभायात्रा ने आधी सदी से चली आ रही परंपरा को जीवंत रखा। गांधी चौक से हनुमाखड़ा नंबर 1 तक निकले इस जुलूस में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और झाँकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

रामलीला मैदान स्थित अखाड़ा नंबर 2 ने पहली बार रोड शो निकाला। गांधी चौक से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर तक निकली शोभायात्रा में दिशा डांसर, दीक्षा राज, रानी राज, रिया डांसर और रिम्पी ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। 30 सदस्यीय ढोल-नगाड़ा दल और 15 सदस्यीय डमरू वादकों ने उत्सव का उल्लास दोगुना कर दिया।
माँ सरस्वती क्लब की शोभायात्रा भी आकर्षण का केंद्र रही। एंजेल लिसा, सन्नू रॉय, एलिसा रॉव और सुमन यादव की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नगरवासियों का कहना है कि इन शोभायात्राओं ने साबित कर दिया कि भटनी न केवल धार्मिक आस्था का बल्कि सांस्कृतिक परंपरा का भी मजबूत गढ़ है। जहाँ अखाड़ा नंबर 1 ने पुरानी विरासत को सँभाला, वहीं अखाड़ा नंबर 2 और माँ सरस्वती क्लब ने आधुनिकता और उत्साह से परंपरा को नई दिशा दी।