देवरिया।
नगर पंचायत भटनी स्थित बहादुर यादव महाविद्यालय में हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता तारा ठाकुर एवं प्रतिभा पटेल के निर्देशन में मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज, भटनी की सहायक अध्यापिकाएं श्रीमती शालिनी पांडेय और श्रीमती स्वाती राय उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री राजेश यादव और खिरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रेमशंकर यादव शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं और छात्राओं ने एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता से छात्राओं में क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता और सामूहिक कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।
प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करती हैं।
उपप्राचार्य डॉ. आर.एम. यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में मेहंदी लगाने की कला का विकास करना और प्रतिस्पर्धा के महत्व को समझाना है।

इस अवसर पर डॉ. अनूप कुमार, डॉ. कंचन मिश्रा, वीरेन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, राजीव शर्मा, दिवाकर यादव, अली सरवर, कविलाष आर्य, शिवशंकर मौर्य, दुर्गेश यादव, राहुल यादव, मार्कण्डेय यादव, राजेश यादव, इन्द्रजीत जी, संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य लोग, महिलाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।