उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, इकाई भटनी के तत्वावधान में एक अनुकरणीय सामाजिक पहल के तहत दिवंगत शिक्षिका स्वर्गीय श्रीमती कुसुम सिंह (निवासी – मेन रोड, भटनी; पूर्व प्रधानाध्यापिका, प्रा.वि. छपिया जयदेव) के पुत्र श्री पिंटू कुशवाहा को ₹1,03,900/- (एक लाख तीन हजार नौ सौ रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
यह धनराशि संघ के कार्यकारिणी सदस्यों, विकास क्षेत्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षा परिवार के सामूहिक सहयोग से एकत्र की गई थी। इसके अतिरिक्त लगभग ₹28,000 – ₹29,000 की सहायता राशि शिक्षक साथियों द्वारा सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की गई है।
इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री श्री रामनिवास यादव, श्री सुरेश यादव, श्री कृष्ण कुमार तिवारी, श्री शरद कुमार मिश्र, श्री अनिल सिंह, श्री मधुकर सिंह एवं श्री अवधेश रावत सहित कई सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे।