Bhatni News:वांछित अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा


भटनी, देवरिया.

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भटनी पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

मु. अ. सं. 380/23 धारा 3/5A/5B/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11(1)D पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त सुनील कुशवाहा पुत्र नन्दकिशोर कुशवाहा, निवासी ग्राम बलुआ अफगान, थाना भटनी, देवरिया के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत नोटिस चस्पा की गई है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा कर यह चेतावनी दी गई है कि यदि वह नियत समय में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है तो उसके विरुद्ध धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का यह अभियान अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार जारी है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn