Bhatpar News:भाटपार रानी के रोहित सिंह ने रचा इतिहास, NEET 2025 में पाई देशभर में 2590वीं रैंक

देवरिया पोस्ट | 14 जून 2025

भाटपार रानी तहसील के ग्राम खडेसर निवासी रोहित सिंह, पुत्र श्री सतेन्द्र कुशवाहा (मुन्ना जी) ने अपनी कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से NEET 2025 परीक्षा में 566/720 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2590 हासिल की है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ रोहित ने MBBS डॉक्टर बनने का सपना साकार कर लिया है और पूरे देवरिया जनपद को गौरवान्वित किया है।

सामान्य परसेंटाइल स्कोर:

  • फिजिक्स: 99.533
  • केमिस्ट्री: 99.242
  • बायोलॉजी: 99.211
  • कुल परसेंटाइल: 99.7023515

इस सफलता में जहां रोहित की स्वयं की मेहनत अहम रही, वहीं उनके चाचा श्री मुन्ना जी, जो बिहार में शिक्षक हैं, ने उन्हें निरंतर प्रेरणा देकर इस मुकाम तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। पिछले वर्ष कुछ अंकों से चूकने के कारण रोहित BAMS में प्रवेश लेने जा रहे थे, लेकिन उनके चाचा और शुभचिंतकों ने उन्हें एक और प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया — और आज वह सपना साकार हो गया।

परिवार में खुशी का माहौल

रोहित की इस सफलता पर उनके माता-पिता, छोटे भाई राहुल — जो उनके हिस्से का घर का सारा कार्य संभालते रहे — और पूरे गांव में खुशी की लहर है। नगरवासियों, जैसे शैलेश यादव, अर्श सिंह व अभिनव पटेल ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्रामीण छात्रों के लिए प्रेरणा

रोहित की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर रहे हजारों बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। यह दिखाता है कि अगर लगन हो, तो गांव से भी डॉक्टर बना जा सकता है।

भाटपार रानी और देवरिया को रोहित पर गर्व है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn