Bigg Boss 19:बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज़: सलमान खान ने स्टेज पर मचाया तूफ़ान, कंटेस्टेंट्स ने लूटी महफिल

मनोरंजन की दुनिया के सबसे पॉपुलर और मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज़ आखिरकार हो ही गया। हर साल की तरह इस बार भी शो की शुरुआत बेहद ग्रैंड और यादगार रही। सलमान खान, जो इस शो की पहचान बन चुके हैं, ने अपने अलग ही अंदाज़ से मंच की रौनक बढ़ा दी। सलमान ने अपनी फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा के सुपरहिट गाने ऐसा पहली बार हुआ है पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी और दर्शकों का दिल जीत लिया।

शो की शुरुआत के बाद जब कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई तो माहौल और भी रंगीन हो गया। अश्नूर कौर ने इललीगल वीपन 2.0 पर धमाकेदार डांस परफॉर्म किया। सोशल मीडिया स्टार्स नगमा मिराजकर और आवेज दरबार ने साथ मिलकर स्टेज को हिला दिया। वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया नेहल चूड़ासमा अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से सबका ध्यान खींच ले गईं। टीवी सीरियल अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना ने मैं हूं ना पर डांस कर महफिल लूट ली।

इसके अलावा विदेशी तड़का भी बिग बॉस 19 में देखने को मिला। पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जिनकोया, जो हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं, ने कैरेक्टर ढीला है गाकर सबको सरप्राइज कर दिया। भोजपुरी इंडस्ट्री की सेंसेशन नीलम गिरी ने दिल वालों के दिल का करार लूटने और स्त्री 2 के गाने आई नहीं पर अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी।

इस बार बिग बॉस के घर में एंटर हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी काफी चर्चित है। इनमें अश्नूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, नेहल चूड़ासमा, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जिनकोया, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक शामिल हैं।

फैंस के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि इस बार सलमान खान ने अपनी फीस में भारी कटौती की है। बिग बॉस 18 के लिए उन्होंने जहां 250 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, वहीं बिग बॉस 19 के लिए वे करीब 150 करोड़ रुपये ही लेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान 15 हफ्तों तक शो होस्ट करेंगे और हर हफ्ते उन्हें लगभग 10 करोड़ रुपये की फीस मिलेगी। वहीं, आगे चलकर शो को फराह खान और करण जौहर भी होस्ट करते नजर आ सकते हैं।

इस बार बिग बॉस के घर में ग्लैमर, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज़ और भी ज्यादा होने वाला है। हर कंटेस्टेंट अपनी पर्सनालिटी और टैलेंट से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए तैयार है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार कौन इस सीजन का दिल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करता है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn