देवरिया | 14 जून 2025
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवरिया द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के भटवलिया चौराहा स्थित नाहिद स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य उपेंद्र कुमार यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस अवसर पर 52वीं बार रक्तदान कर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।
कुल 25 यूनिट रक्तदान शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और ‘टोकन ऑफ लव’ भेंट कर सम्मानित किया गया।
रक्तदाताओं में शामिल रहे: उपेंद्र कुमार यादव, श्वेता त्रिपाठी, अनिल कुमार तिवारी, हिमांशु सिंह, मुकेश मद्धेशिया, दीपिका सिंह, फकरुद्दीन, माधव प्रताप सिंह, स्नेहलता पाण्डेय, अनिल यादव, समीर कुमार, हिमांशु कुमार तिवारी, सीमा देवी, अदमय वर्मा, रितेश यादव, अंकित कुमार, फिरोज अंसारी, अंजली यादव, हरिश्चंद्र कुमार, प्रिया सिंह, राहुल यादव, अजीत गोयल आदि।
अध्यक्षता व संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस देवरिया के सचिव व उत्तर प्रदेश रेडक्रॉस के उपसभापति श्री अखिलेंद्र शाही ने की। नाहिद चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से डॉ. मोहम्मद एकवयम सिद्दीकी ने सभी रक्तदाताओं व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति: रक्तदान प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, आजीवन सदस्य साहू विशाल कुमार गुप्ता, हिमांशु सिंह, ऋषिकांत मणि, रविकांत मणि त्रिपाठी, देवव्रत पाण्डेय, डॉ. संजय गुप्ता, अवध किशोर चौधरी, गरिमा पाण्डेय, गिरिजेश श्रीवास्तव, मीनू जायसवाल, विक्की सिंह, डब्लू श्रीवास्तव, समीर अंसारी, खुशबू चौरसिया, विपिन कुशवाहा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संदेश:
कार्यक्रम के माध्यम से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को इस जीवनदायी कार्य में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।