देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बरुवाडीह गांव के पास गौ-तस्करी में लिप्त एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में 51 वर्षीय ज्ञानी प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा पर सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान बरुवाडीह गांव निवासी ज्ञानी प्रजापति के रूप में हुई है। वे अपने घर लौट रहे थे और ई-रिक्शा स्वयं चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वैन इतनी तेज गति में थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ई-रिक्शा में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा पलट गया और ज्ञानी प्रजापति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस पिकअप से टक्कर हुई, वह गौ-तस्करी में लिप्त थी और लगातार इस रूट पर अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि तेज रफ्तार और अवैध गतिविधियां किस तरह आम लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट रही हैं। ज्ञानी प्रजापति अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। अब उनके जाने के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।