देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव में मंगलवार की रात हुई हत्या ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। गांव के 25 वर्षीय भूजा विक्रेता राजू पाल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।
पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर उतरे परिजन
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रामजानकी मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और न्याय की मांग करने लगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग
परिजनों का आरोप है कि हत्या के घंटों बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। उनका कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी और परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
प्रशासन की समझाइश, तैनात हुआ पुलिस बल
सूचना मिलते ही सीओ सलेमपुर मनोज कुमार, नायब तहसीलदार सलेमपुर गोपाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की। आखिरकार काफी समझाइश के बाद शव को घर ले जाया गया, लेकिन परिजन सक्षम अधिकारी से ठोस आश्वासन मिलने तक अंतिम संस्कार से इनकार पर अड़े रहे।
स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।