देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 22 अगस्त 2025 को दर्ज हुए इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक महिला आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुतावर तिराहे के पास से चारों आरोपियों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सल्लेअल्ला पुत्र स्व. सहाबुद्दीन, उनके दो बेटे शारिक और समीर, तथा अलीशेर उर्फ गुड्डू पुत्र असलम अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी लार थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद इस मामले में पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 भी जोड़ी गई है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर के निर्देश पर इस प्रकरण में विशेष टीमें गठित की गईं। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है। वहीं, फरार महिला आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।