देवरिया, 18 अगस्त 2025
विकास खंड लार के ग्राम पंचायत बनकटा अमेठिया में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर की उपस्थिति में भव्य चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही पात्र लाभार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी वितरित किया गया।

योजनाओं का मिला लाभ
चौपाल में निराश्रित महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धजनों को वृद्धा पेंशन, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त उपलब्ध कराई गई। पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी कार्ड और पात्र गृहस्थी कार्ड प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक दिए गए तथा लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई। बच्चों को खेलकूद के प्रति जागरूक करने के लिए बैडमिंटन और बैट वितरित किए गए।

सांस्कृतिक रंग और विभागीय स्टॉल
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से हुई। बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान गोदभराई और अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराए गए।
अधिकारियों के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस उनकी हर समस्या पर तत्परता से कार्रवाई करेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वृक्षारोपण और विद्यालय निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।