रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। अगर आप भी छपरा से मथुरा की ओर सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो ज़रा ध्यान दीजिए। लखनऊ मंडल के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने के काम के चलते करनैलगंज, सरयू, जरवल रोड और घाघराघाट स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। ऐसे में रेलवे ने छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15109) के मार्ग में एक बार फिर बदलाव किया है।
पहले यह ट्रेन 30 जून तक के लिए बदले रूट से चलाई जा रही थी, लेकिन अब रेलवे ने इसे 2 जुलाई और 4 जुलाई को भी वैकल्पिक मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। यह कदम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया है।
इस अवधि में यह ट्रेन अब देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर और ऐशबाग जैसे प्रमुख स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके बदले यह ट्रेन छपरा, भटनी, मऊ, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते मथुरा की ओर रवाना की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने स्टेशन और समय की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक को और अधिक सुविधाजनक बनाने के इरादे से लिया है। भविष्य में यह तीसरी लाइन रेल संचालन को अधिक तेज, सुरक्षित और समयबद्ध बनाएगी, जिससे यात्रियों को लंबी अवधि में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
अस्वीकरण (Disclaimer):
यह समाचार उपलब्ध आधिकारिक रेलवे सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया है। किसी भी अंतिम यात्रा निर्णय से पूर्व संबंधित रेलवे स्टेशन या IRCTC वेबसाइट पर जानकारी अवश्य जांच लें। समय-समय पर रेलवे अपने संचालन में बदलाव कर सकता है।