देवरिया।
गोरखपुर रोड स्थित कुर्ना नाला क्षेत्र में हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर चल रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर फिलहाल पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इस निर्णय के दौरान क्षेत्र की स्थिति अत्यंत संवेदनशील मानी जा रही थी और हिंदू–मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव की आशंका जताई जा रही थी।
ऐसे नाजुक हालात में देवरिया सदर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सूझबूझ, संयम और कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए हालात को पूरी तरह नियंत्रण में रखा। उन्होंने दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकर संवाद स्थापित किया और शांति बनाए रखने की अपील की।
आपसी प्रेम, भाईचारे और समझदारी के साथ हुई बातचीत का सकारात्मक असर यह रहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। प्रशासनिक सतर्कता और संवाद की इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि संवेदनशील मुद्दों का समाधान टकराव नहीं, बल्कि बातचीत से संभव है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में सौहार्द का मजबूत संदेश गया है। उल्लेखनीय है कि हिंदू और मुस्लिम—दोनों ही समुदायों ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह की भूमिका की खुलकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ऐसी सकारात्मक और संतुलित कार्यशैली से ही सामाजिक समरसता और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होती है।
देवरिया में घटित यह प्रकरण प्रशासनिक सूझबूझ, जिम्मेदार पुलिसिंग और आपसी भाईचारे की एक प्रेरणादायक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।



