Deoria News:भटनी में 13 वर्षीय किशोर डूबा, गोताखोरों की टीम खोज में जुटी

भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरसात में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 13 वर्षीय किशोर आदित्य चौरसिया पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया पानी में डूब गया।

जानकारी के अनुसार, आदित्य जलपा मंदिर के पास नहा रहा था। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू कराया। देर शाम तक लगातार तलाश के बावजूद किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका।

इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn