Deoria News: जिस खेत से चलता था महिला का घर, उसी खेत मे सर्प दंश से महिला की मौत

देवरिया।
देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई।

मृतका की पहचान बिजली देवी, पत्नी स्वर्गीय राम सारिका पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, बिजली देवी सुबह खेत में पानी चला रही थीं, तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। डसते ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर गईं।

परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में सांप से बचाव और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn