देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक अजीब घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, पिपरवारी गांव निवासी सुहेल नाम का युवक बुर्का पहनकर चोरखरी चौराहे पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह वहां किराए पर रह रही एक हिंदू लड़की से मिलने आया था।
दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। शक होने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गौरीबाजार पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह लव जिहाद का मामला हो सकता है। उनका कहना है कि युवक लंबे समय से लड़की के संपर्क में था। घटना की जानकारी फैलते ही थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक और लड़की दोनों से पूछताछ की जा रही है। यदि धर्मांतरण या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ी बात सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने संभाल लिया। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।