Deoria News: आईटीआई के पास हादसा, बाइक सवार शुभम मिश्रा की दर्दनाक मौत

देवरिया में सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में 28 वर्षीय रेस्टोरेंट संचालक शुभम मिश्रा की मौत हो गई। शुभम सोंदा निवासी थे और हाल ही में रुद्रपुर मोड़ पर रेस्टोरेंट शुरू किया था।

जानकारी के मुताबिक, शुभम देर रात अपने रेस्टोरेंट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आईटीआई के पास एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि शुभम अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। हादसे के बाद परिजनों और क्षेत्र में गम का माहौल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना में शामिल वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn