देवरिया में धर्मांतरण विवाद: ईजी मॉल सील, मालिक फरार
देवरिया में धर्मांतरण के आरोपों के बीच प्रशासन ने रविवार रात ईजी मॉल को सील कर दिया। मॉल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छह कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मॉल मालिक उस्मान गनी फरार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मॉल किराए के भवन में चल रहा था। भवन की मालकिन वीनू चतुर्वेदी ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मामला तब उजागर हुआ जब मॉल की एक महिला कर्मचारी ने मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी और साले गौहर अली पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया। जांच में पता चला कि गौहर अली ने पहले भी एक हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन कराया था।
इसके अलावा, मॉल के कर्मचारी दत्तात्रेय नाथ गुप्ता ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अब्दुर्रहमान रख लिया, जबकि उनकी पत्नी गायत्री का नाम बदलकर गुलशन कर दिया गया।

कोतवाली पुलिस ने मॉल को सील कर बाहर नोटिस चस्पा किया है और मौके पर दो पुलिसकर्मी तैनात हैं। कर्मचारियों से धर्मांतरण और अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
फरार मालिक उस्मान गनी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि इस कार्रवाई से एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।