देवरिया। प्रदेश सरकार ने जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन तिवारी को नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया है। सख्त मिजाज, दबाव से परे और निष्पक्ष कार्रवाई की पहचान रखने वाले तिवारी अब देवरिया में कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
संघर्ष से आईपीएस तक का सफर
बिहार के खगड़िया जिले के सामान्य परिवार में जन्मे संजीव सुमन तिवारी ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की। उनके पिता का नाम महेश्वर तिवारी है। संघर्ष और लगन के दम पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर 2014 बैच में आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया। उनकी यह यात्रा आज युवाओं के लिए प्रेरणा है।
अलीगढ़ में बना सख्त अफसर का नाम
अलीगढ़ के एसएसपी रहते हुए संजीव सुमन तिवारी कई बार सुर्खियों में रहे।
- मॉब लिंचिंग केस में सख्ती: हिंदू महासभा के प्रदर्शन के बीच उन्होंने साफ कह दिया था कि “कानून से खिलवाड़ करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई होगी।”
- उन्होंने नेताओं और दबाव बनाने वालों को भी कई बार करारा जवाब दिया।
इस कार्यशैली ने उन्हें जनता के बीच एक ईमानदार और निडर पुलिस अधिकारी की छवि दी।
देवरिया में नई चुनौती
पूर्वांचल का देवरिया जिला कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। संगठित अपराध, गैंग, भूमि विवाद और महिला सुरक्षा यहां के बड़े मुद्दे हैं।
जनता को उम्मीद है कि नए एसपी तिवारी अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसेंगे और साइबर अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी ठोस कदम उठाएंगे।




