Deoria News:शिक्षक पर दर्ज FIR से आक्रोश, विधायक से मिले प्रतिनिधि मंडल

रामपुर कारखाना, देवरिया।
विगत दिवस PET परीक्षा के दौरान अशोका इंटर कॉलेज में केंद्र पर तैनात शिक्षक भाई सुरेंद्र प्रसाद (अनुदेशक) पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर शिक्षक समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

इसी प्रकरण को लेकर सोमवार को क्षेत्र के शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सुरेंद्र चौरसिया से मुलाकात करने पहुँचा। शिक्षकों ने विधायक से मांग की कि नाहक सुरेंद्र प्रसाद को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, जबकि परीक्षा केंद्र पर आने-जाने की जवाबदेही कक्ष निरीक्षक की नहीं बल्कि गेटमैन, ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों और केंद्र व्यवस्थापक की होती है।

शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि यदि साथी शिक्षक पर दर्ज कार्यवाही को वापस नहीं लिया गया तो समस्त शैक्षिक संगठन साझा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मुलाकात के दौरान प्रमोद कुशवाहा, विवेक कुमार मिश्रा, प्रेम नारायण, दिनेश यादव, प्रत्यूष राय, वीरेंद्र यादव और संजय वर्मा मौजूद रहे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn