Deoria News भटनी: नूरीगंज और सिसवा रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

भटनी (देवरिया)। भटनी नगरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है। नूरीगंज बाजार और सिसवा रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इससे जहां आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं घंटों फाटक खुलने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन ने दोनों स्थानों पर वैकल्पिक सड़कों के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिससे अंडरपास निर्माण के दौरान लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्माण स्थल की प्लानिंग की जा रही है ताकि जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो।

पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशन भटनी जंक्शन से प्रतिदिन सौ से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सिवान रेलखंड और वाराणसी रूट पर कुल आठ रेलवे क्रॉसिंग बनाई गई हैं। ट्रेन आने पर फाटक बंद होने से स्थानीय लोगों को घंटों रुकना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति बनती है।

स्थानीय सांसद और विधायक के प्रयासों से पहले ही 115 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर बाईपास रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं महुआबारी, साहोपार तिराहा और सोनरापार में अंडरपास पहले ही बनकर तैयार हैं। अब नूरीगंज और सिसवा ढाले पर भी अंडरपास बनाने की दिशा में काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों अंडरपास आधुनिक तकनीक से बनाए जाएंगे, जिससे जलभराव की समस्या नहीं होगी और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी। स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। दुकानदारों और आम राहगीरों ने भी इस निर्णय पर संतोष जताते हुए राहत की सांस ली है।

रेलवे और जिला प्रशासन की इस संयुक्त पहल से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn