देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर सर्विलांस सेल देवरिया ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए कुल 156 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइल्स की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है।
शनिवार (31 अगस्त 2025) को आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सौंपे गए। इस मौके पर एसपी विक्रान्त वीर ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, फर्जी कॉल्स, ई-मेल और ऑनलाइन ठगी के जरिए अपराधी आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

एसपी ने नागरिकों को सलाह दी कि—
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।
- किसी भी संदिग्ध लिंक, ऐप्स या वेबसाइट से दूर रहें।
- साइबर अपराध की शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर दर्ज कराएं।
बरामद मोबाइल का ब्रांडवार विवरण
- MI – 20
- Samsung – 19
- Vivo – 38
- Realme – 17
- Oppo – 23
- Tecno – 20
- Infinix – 11
- Motorola – 08

बरामदगी करने वाली टीम
- निरीक्षक सादिक परवेज, प्रभारी सर्विलांस सेल देवरिया
- मु0आ0 विमलेश सिंह
- मु0आ0 सुधीर कुमार मिश्र
- आरक्षी सुमंत यादव
एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग लगातार नागरिकों की सुरक्षा और उनके हित में कार्य कर रहा है। साथ ही लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और साइबर सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहें।