देवरिया जिले में रविवार को घटी एक घटना ने सबको चौंका दिया और साथ ही यह भी दिखा दिया कि हिम्मत और हौसले से बड़ी से बड़ी चुनौती को मात दी जा सकती है। कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास गांव में एक युवक ने न सिर्फ अपना मोबाइल लुटने वाले बदमाशों का पीछा किया बल्कि उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया।
अंबेडकर नगर निवासी अमन यादव घर लौट रहे थे। रास्ते में भीखमपुर रोड पर प्लेटिना बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनका मोबाइल छीन लिया। झपटमारी के दौरान अमन सड़क पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तुरंत बाइक संभालते हुए वे बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े।
करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कसया रोड स्थित पलक लॉन के पास अमन ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने भी अमन का साथ दिया और मिलकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जाएगी।
इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। लोग अमन की बहादुरी और सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अमन हिम्मत न दिखाते तो लुटेरे आसानी से भाग निकलते।
अमन की यह बहादुरी न केवल अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित हुई बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी बनी कि मुश्किल हालात में साहस दिखाने से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।