देवरिया में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ रोकने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने सख्त कदम उठाया है। जिले में 24 ऐसे विद्यालय चिह्नित हुए हैं, जो कक्षा 8 तक बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे। इन सभी संस्थानों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है।
बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। जिले के विभिन्न विकास खंडों और नगर क्षेत्र में जांच की गई, जिसमें बैतालपुर, तरकुलवा, देवरिया सदर और नगर क्षेत्र के कई विद्यालयों की पहचान हुई।

इनमें बुद्धा पब्लिक स्कूल (इटवा बैतालपुर), केडी एकेडमी (बरहजिया मोड़), सनराइज एकेडमी (सुदामा चौक), आईडियल एकेडमी (तरकुलवा), जीनीयस एकेडमी (कठिनइयां), शिवकिरण वैली (खोराराम), रेड राज किड्स वैली स्कूल (भीखमपुर रोड), स्पार्क एकेडमी (राघव नगर), यूरो किड्स और एडी एकेडमी (हनुमान मंदिर) समेत कुल 24 विद्यालय शामिल हैं।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के तहत इन सभी विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह राशि राजकोष में जमा करनी होगी। यदि निर्धारित समय में जुर्माना नहीं भरा गया, तो इसे भू-राजस्व की तरह वसूला जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 10 दिन के भीतर संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध की गई कार्रवाई और साक्ष्य सहित विस्तृत रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें।