देवरिया। हाल ही में हुई चक्रवाती वर्षा से जिले की खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। धान, अरहर, मक्का और सब्जियों की फसलें जलमग्न हो गईं, जिससे किसानों की उपज बुरी तरह प्रभावित हुई है।
स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बीमाधारक किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसल क्षति की सूचना देकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावा (क्लेम) दर्ज कराएं, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके।
डीएम ने बताया कि बीमा योजना में पंजीकृत किसान फसल क्षति की सूचना टोल फ्री नंबर 14447 पर दें। सूचना मिलने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी का प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर क्षति का सत्यापन करेगा।

किसान अपनी जानकारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय या संबंधित बैंक शाखा में भी जमा करा सकते हैं, जिससे दावे की प्रक्रिया तेज होगी। डीएम ने कहा कि खलिहान में रखी पकी फसलें यदि वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई हैं, तो वे भी बीमा दावे के दायरे में आएंगी।
उन्होंने बताया कि राजस्व, कृषि और बैंक विभागों की संयुक्त टीमें प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर वास्तविक नुकसान का मूल्यांकन करेंगी।
डीएम दिव्या मित्तल ने कहा—
“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच है। सभी किसान समय पर सूचना देकर योजना का लाभ उठाएं। जिला प्रशासन किसानों के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।”



