Deoria News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की प्रगति समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

cm-dash.jpg
देवरिया, 16 जुलाई 2025।
जिले में संचालित विकास योजनाओं और परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने की, जिसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई विभागों की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, जिसे गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर योजनाओं की स्थिति शासन स्तर पर सीधे देखी जाती है। अगर किसी योजना की जानकारी अपडेट नहीं है, तो उसे अधूरा मान लिया जाता है। इससे जनपद की रैंकिंग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।”

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की जमीनी स्थिति और पोर्टल पर दर्ज विवरण में कोई अंतर न रखें। हर कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड की जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यों में गति लाएं और आगामी समीक्षा बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।

कौन-कौन रहे मौजूद?

इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एडीएम (एफ.आर.), मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता, कृषि, सिंचाई, श्रम, बाल विकास, पंचायतीराज, पेयजल, नलकूप, विद्युत विभाग सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में यह दोहराया कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और जनपद की छवि को बेहतर बनाने में सक्रिय सहयोग दें।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn