Deoria News: घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए शिक्षा विभाग के सहायक, बीएसए ने किया निलंबित

भटनी (देवरिया)।
भटनी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक प्रदीप मिश्र पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगा है। एंटी करप्शन टीम ने उन्हें नूरगंज बाज़ार स्थित एक निजी विद्यालय प्रबंधक से मान्यता दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शालिनी श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रदीप मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए ने स्पष्ट किया कि आरोपी के जेल से छूटने के बाद विभागीय जांच कराई जाएगी और यदि किसी अन्य की संलिप्तता सामने आती है तो उन पर भी कठोर कार्रवाई होगी।

वहीं स्थानीय पुलिस ने भी आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे गोरखपुर स्थित जेल भेज दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चाएं कर रहे हैं।

बीईओ भटनी रामप्यारे राम ने भी इस मामले की रिपोर्ट बनाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया को भेजी है और विभागीय जांच की प्रक्रिया को गति दी है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn