Deoria News: देवरिया रेलवे स्टेशन पर फर्जी किन्नर गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

देवरिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर हमला करने वाले फर्जी किन्नर गिरोह का खुलासा हो गया है। जीआरपी ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
कैसे पकड़े गए आरोपी

जीआरपी थाना देवरिया ने दो सितंबर को कसया ओवरब्रिज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा। इनमें भटनी के बिट्टू कुमार उर्फ नैना, भलुअनी के यशवंत कुमार उर्फ मुस्कान, बिहार के चित्रंजन उर्फ काजल, त्रिपुरा के विकास वर्मन उर्फ रसीली और असम के राबिन करमकर उर्फ पूजा शामिल हैं।

इसके अलावा एक सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर से दो और आरोपी पकड़े गए। इनमें भाटपार रानी के आलमगीर अंसारी उर्फ चन्दा और बरहज के साहिल उर्फ सोनम हैं।

किन्नर का भेष धरकर करते थे वसूली

पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे असली किन्नर नहीं हैं। ये लोग किन्नर का भेष धरकर यात्रियों से पैसे वसूलते थे। जो यात्री पैसे देने से इनकार करता, उसे धमकाते और कई बार मारपीट तक कर देते थे।

31 अगस्त की रात देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और पुलिस पर हुए हमले में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है।

जीआरपी की सख्ती से मिली राहत

जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सक्रिय ऐसे फर्जी किन्नरों की गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn