Deoria News:देवरिया में युवक की हत्या की आशंका, सड़क किनारे मिला शव

देवरिया।
भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार बाबू गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे पोखरे के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, जिसकी पहचान बनकटा थाना क्षेत्र के कोठीलवा निवासी मन्नू यादव (20 वर्ष) पुत्र उमेश यादव के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। हालांकि, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम गांव का ही एक युवक मन्नू को मोटरसाइकिल में तेल डलवाने के बहाने अपने साथ ले गया था। रातभर मन्नू घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, तभी मंगलवार सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली। घटना की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

भाटपाररानी के थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के पिता दुबई में कार्यरत बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र खुलासा नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn