देवरिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर गांव में रविवार की सुबह पांच बच्चों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण जब उन्हें खोजने में असफल रहे तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों की मदद से मात्र दो घंटे के भीतर ही सभी बच्चे सकुशल बरामद कर लिए गए।
बैकुण्ठपुर निवासी राजकुमार दूबे ने सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा दिव्यान्शु दूबे (8 वर्ष) और अन्य चार बच्चे—प्रियांशी दूबे (9 वर्ष), दिव्यांशी दूबे (7 वर्ष), रिया दूबे (12 वर्ष) और शिवांगी यादव (8 वर्ष) सुबह 5 बजे टहलने निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।
सूचना मिलते ही भलुअनी पुलिस ने दो टीमें गठित कर खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से अलग-अलग दिशाओं में तलाश की गई। करीब दो घंटे बाद सभी बच्चे ग्राम बकुची (खुखुन्दू थाना क्षेत्र) के चौराहे पर मिल गए। पूछताछ में पता चला कि वे रिया दूबे के मामा के घर जा रहे थे।
बच्चों को थाने लाकर पुलिस ने उनकी काउंसलिंग की और इसके बाद उन्हें परिजनों—कृष्ण कुमार दूबे, निखिल दूबे, देवन्ती देवी और नदेश्वर दूबे के सुपुर्द कर दिया।
बच्चों की सकुशल वापसी पर परिवारजनों ने राहत की सांस ली और भलुअनी पुलिस का आभार जताया।