देवरिया। महाअष्टमी के अवसर पर जिले के बच्चों के लिए खुशखबरी आई है। 30 सितम्बर 2025 को जनपद के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसमें परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल होंगे।
दरअसल, पहले से जारी अवकाश तालिका में महाअष्टमी का अवकाश शामिल नहीं था। इसको लेकर सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से दिशा-निर्देश मिले, जिसके आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।
अब 30 सितम्बर को जिलेभर के नौनिहाल अपनी कक्षाओं से मुक्त रहेंगे और त्योहार की रौनक का आनंद उठा सकेंगे।