देवरिया जिले में लार पुलिस ने मेहरौना चेक पोस्ट पर मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 26 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जिससे पुलिस की इस उपलब्धि की चारों ओर चर्चा हो रही है।

20 अगस्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक नंबर UP 25 BT 9727 को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक से 450 पेटी (3949.2 लीटर) पंजाब निर्मित रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही शराब और ट्रक को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले डबलू कुमार और अमन कुमार के रूप में हुई है। डबलू कुमार मूल रूप से जगन्नाथपुर का निवासी है और फिलहाल रामदयालपुर में रहता है, जबकि अमन कुमार जगन्नाथपुर वार्ड नंबर 1 का रहने वाला है।
इस पूरे मामले में थाना लार में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत केस दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि समाज में फैल रहे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का एक ठोस उदाहरण भी है। पुलिस की इस उपलब्धि ने आमजन को यह भरोसा दिलाया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं और अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।