Deoria News: विद्यालय में सोते समय प्रबंधक की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से काटा गया गला,जाँच में जुटी पुलिस

देवरिया
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात रुद्रपुर में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले विद्यालय में, एक शांत रात उस वक्त खूनी हो गई जब डीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की उनके ही सोने की जगह पर बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई।

रोज की तरह स्कूल में सोए थे, लेकिन रात हुई खौफनाक

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर निवासी 55 वर्षीय धनंजय पाल, जो रामनगर स्थित डीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक थे, हर रोज की तरह शुक्रवार रात खाना खाकर विद्यालय परिसर में ही सोने चले गए थे। लेकिन यह रात बाकी रातों से अलग थी। आधी रात के बाद किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर सोते समय कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया और गला काटकर उनकी हत्या कर दी।

वारदात के बाद हड़कंप, मौके से बरामद हुई कुल्हाड़ी

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी विद्यालय से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में पाई गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी वारदात के बाद भागने के दौरान हथियार को फेंककर चला गया।

परिजनों में कोहराम, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों तक पहुंचा, पूरे परिवार में मातम छा गया। रो-रोकर परिजन बेसुध हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे की वजहों और आरोपी की पहचान के लिए गंभीरता से जांच कर रही है।

इलाके में फैली सनसनी, लोगों में भय का माहौल

इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि विद्यालय जैसे शांतिपूर्ण स्थान पर इस तरह की जघन्य वारदात हो सकती है। लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn