देवरिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देवरिया के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया, जिसमें जिले के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय सहित सम्मानित छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
सांसद श्री त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा का उपयोग राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के निर्माण में करें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट “अमृत प्रयास” से जुड़ने और खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेशी दौरे के अनुभव साझा करते हुए बताया कि विश्व में भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और करियर संबंधित प्रश्नों पर सीधा संवाद कर मार्गदर्शन भी दिया।
इस अवसर पर देवरिया की प्रीति कुशवाहा को कक्षा 10वीं में 96.67% अंक लाने पर राज्य स्तर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विकास भवन में आयोजित स्थानीय सम्मान समारोह में हाईस्कूल के जिन छात्र-छात्राओं को सम्मान मिला, उनमें शिवानी, अमृता मौर्य, अन्नपूर्णा गोंड, नंदिनी सिंह, स्नेहा कुमारी, विशाल यादव, पिंकी प्रजापति, मेनिका पांडेय और राजन यादव शामिल हैं।
इंटरमीडिएट वर्ग के सम्मानित छात्र-छात्राओं में श्वेता प्रसाद, साहिल रौनियार, समीरा सिद्दकी, शिवेन्द्र तिवारी, ज्योति यादव, आफिया खातून, रमशा खान, अनिकेश कुमार, प्रियांशी पांडेय और संगम बरनवाल के नाम शामिल हैं।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित खिलाड़ियों में आदित्य सिंह, आदित्य गुप्ता, मोहम्मद सलमान, निखिल सिंह, मोहम्मद आसीफ और अनुराग सिंह शामिल रहे।
इस मौके पर डीआईओएस शिव नारायण सिंह समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।