Deoria News:सांसद शशांक मणि ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

लखनऊ।
देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद शशांक मणि ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में आत्मीय भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास और “विकसित उत्तर प्रदेश” के संकल्प को साकार करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

भेंट के दौरान सांसद शशांक मणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगामी मॉडल रॉकेट्री/CanSat प्रतियोगिता के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। यह प्रतियोगिता 28, 29 और 30 अक्टूबर को तमकुहीराज में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से युवाओं की भागीदारी अपेक्षित है।

सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष देवरिया लोकसभा क्षेत्र में “सरदार पटेल एजुकेशनल एंड एम्प्लॉयमेंट सेंटर” की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा, जिससे युवाओं को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

इसके साथ ही उन्होंने देवरिया शहर में बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को सांगठनिक कार्यों और क्षेत्रीय विकास योजनाओं की जानकारी दी और विभिन्न परियोजनाओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

यह मुलाकात विकास, शिक्षा, और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn