Deoria News:देवरिया में नए एसपी संजीव सुमन ने संभाला कार्यभार, पशु तस्करी रोकना होगी पहली प्राथमिकता

देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर को पशु तस्करी पर प्रभावी रोकथाम न कर पाने के चलते डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उनकी जगह अलीगढ़ के एसएसपी रहे संजीव सुमन को जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं।

एसपी सुमन ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप पशु तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार सीमा से लगे होने के कारण शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और जनसुनवाई को और बेहतर बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां की भौगोलिक स्थिति को समझा जाएगा। तस्करी रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन व प्रशिक्षण कर सीमा पर तैनाती की जाएगी। साथ ही समाज के सभी वर्गों से संवाद कर पुलिस की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और संवेदनशील बनाया जाएगा।

संजीव सुमन 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के निवासी हैं। आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद उन्होंने डेढ़ वर्ष तक बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। बाद में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बने। वह बुलंदशहर, आजमगढ़, बागपत, कानपुर, हापुड़, लखनऊ और अलीगढ़ में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn