Deoria News: अब नहीं लगेगा जाम! भटनी को मिली बड़ी सौगात, 14 करोड़ से बनेगा नया बाईपास रोड

भटनी की सड़कों पर रोजाना लगने वाले जाम से जूझते लोगों के लिए अब राहत की खबर है। लंबे समय से जिस बाईपास की माँग की जा रही थी, वह अब साकार होने जा रही है। नगर पंचायत भटनी के मुख्य मार्ग से जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगभग 14 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से नया बाईपास बनाया जाएगा, जिसकी पुष्टि खुद क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने की है।

कैसे बदलेगी तस्वीर?

यह नया बाईपास मार्ग जलपा माता मंदिर से लेकर नूरीगंज बाजार तक बनाया जाएगा, जो छोटी गण्डक नदी के किनारे होगा। कुल 1.5 किलोमीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा यह मार्ग न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करेगा, बल्कि नदी के किनारे होने की वजह से कटान की समस्या से भी सुरक्षा प्रदान करेगा।

स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त की पहल पर इस योजना को मंजूरी मिली है। उन्होंने बाईपास निर्माण का प्रस्ताव विधायक को भेजा था, जिसे सकारात्मक समर्थन मिला। दिलचस्प बात यह है कि इस परियोजना के लिए स्थानीय भूमि स्वामियों ने भी बिना किसी आपत्ति के सहमति दे दी है।

सिर्फ एक नहीं, दो बड़ी सौगातें

बाईपास निर्माण के अलावा एक और खुशखबरी यह है कि नोनापार-सलेमपुर मार्ग का दोहरीकरण भी लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे भटनी-सलेमपुर के बीच यातायात व्यवस्था और तेज, सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।

जनप्रतिनिधियों और जनता में खुशी की लहर

बजट स्वीकृति की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित मिश्र, योगेश प्रजापति, विनोद दीक्षित, अभय तिवारी, रमेश चंद्र वर्मा, शिव सरदार मिश्र, आशीष और शेषनाथ समेत कई स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

क्या होगा फायदा?

जाम से स्थायी मुक्ति

रेलवे स्टेशन, देवरिया, वैकुण्ठपुर और सलेमपुर के लिए मिलेगा सीधा मार्ग

जलपामाता मंदिर क्षेत्र और नूरीगंज बाजार में विकास को मिलेगा बढ़ावा

नदी कटान से मिलेगी सुरक्षा

स्थानीय रोजगार को मिलेगा बल

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn