देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कालाबन गांव में रविवार रात पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने एक महिला की जान ले ली। मामला तब शुरू हुआ जब महराजगंज में तैनात कांस्टेबल विजय कुमार यादव ने अपने चार पहिया वाहन को गांव के ही गिरिजेश यादव के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
शोर सुनकर विजय की मां कुसुम देवी (उम्र लगभग 60 वर्ष) मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं। इसी दौरान उन्हें भी चोट लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ीं। परिजन तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कुसुम देवी पहले से बीमार थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
मृतका के पति ईश्वरचंद यादव की तहरीर पर पुलिस ने गिरिजेश यादव, शिवम यादव, मनीष यादव, उमेश, उर्मिला और राधा के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गौरी बाजार थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द जेल भेजा जाएगा।