देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोवंश तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 7 गोवंशीय पशु बरामद किए और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, बरियारपुर पुलिस टीम ने बाराडीह पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन UP 57T 7233 को रोका। तलाशी में वाहन से सात गोवंशीय पशु मिले, जिन्हें बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतेन्द्र यादव, निवासी मुसैला गांव, थाना खुखुन्दु तथा प्रदीप यादव, निवासी बंगरा समरगंज, थाना खामपार के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन और सभी गोवंशीय पशुओं को कब्जे में ले लिया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बरियारपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन पर गौ हत्या निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/8 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।